विक्की भुल्लर ने किया दिलीप गायकवाड के चारों खाने चित ! अब उनके ही सहयोगियों का ही पलटा वार, अब बेकफुट पर गायकवाड
शिवसेना के नेता दिलीप गायकवाड का सियासी किला दिन-ब-दिन ढहता नज़र आ रहा है। पहले विक्की भुल्लर ने गायकवाड का टेंशन बढ़ाया, अब उन्हीं के नज़दीकी और विश्वासपात्र समझे जाने वाले बाळा श्रीखंडे ने भी वही चाल चल दी है। पहले विक्की भुल्लर ने जनता से आशीर्वाद मांगा अब उसी अंदाज मे विक्की भुल्लर के ही शब्दो मे बाळा श्रीखंडे ने भी आशीर्वाद मांग के साफ संदेश दे दिया है कि अब गायकवाड की नाव डूबने ही वाली है।
गौर करने वाली बात यह है कि विक्की भुल्लर सबसे पहले पैनल एक पर दावा ठोक चुके थे और जमकर प्रचार भी चालू कर दिया है | अब बाळा श्रीखंडे ने भी वही कार्ड खेलकर दिलीप गायकवाड को सीधा झटका दिया है। सवाल बड़ा है – आखिर गायकवाड के साथ खड़ा कौन है ? क्योंकि इस पूरे घटनाक्रम में साफ दिख रहा है कि शिवसेना का एक भी पदाधिकारी गायकवाड के साथ नज़र नहीं आ रहा।
स्थिति यहां तक बिगड़ गई है कि कल ही गायकवाड की एक व्हाट्सऐप पोस्ट पर मनसे के मैनुद्दीन शेख ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई, और चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो गायकवाड और न ही शिवसेना का कोई पदाधिकारी जवाब देने की हिम्मत जुटा पाया। इससे यही संदेश जा रहा है कि गायकवाड पहले ही बैकफुट पर जा चुके हैं और विपक्षी ही नहीं, सहयोगी भी अब उन पर भारी पड़ रहे हैं।
दिलीप गायकवाड की राजनीतिक जमीन खिसक रही है और सवाल अब यही है कि – जब अपनों ने ही पीठ फेर ली, तो गायकवाड की नैया पार कौन लगाएगा...?
0 Comments