सत्ता पक्ष के उल्हासनगर महानगरपालिका के पूर्व युवा नगरसेवक बागुल ने लिया आयुक्त अजीज शेख व प्रभाग अधिकारी मनीष हिवरे व अपने आप को दबंग अधिकारी बताने वाले गणेश शिंपी से आशीर्वाद और बिंदास शुरू कर किया 3000 स्क्वायर फूट का अवैध टीजी का बांधकाम । यह अवैध टीजी निर्माण पैनल नंबर 10, बैरक नंबर 1990, रूम 27, 28, 29 में किया जा रहा है, जो कि लगभग 3000 स्क्वेयर फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह अवेध निर्माण सभी नियमों को ताक पे रख के किया जा राहा है और इसे जल्द से जल्द बंद कराया जाना चाहिए। आजू बाजू के रहवासियों व कई पत्रकरो ने कई बार शियाकात की है उसके बावजूद प्रभाग अधिकारी मनीष हिवरे व गणेश शिंपी ने अपनी आंखें और कान बंद कर बागुल को आर्शीवाद देकर काम को चालू रखा है।
माना जाता है की मनीष हिवरे जब से प्रभाग अधिकारी बने है किसीं भी अवेध निर्माण के उपर कोई कारवाई नही हुई है वही हर ठेकेदार से एक बडी रकम फिक्स होती है इन प्रभाग अधिकारी की अब देखना यह है की क्या उल्हासनगर महानगर पालिका के प्रभाग अधिकारी और आयुक्त की इस टीजी अवैध बांध काम पर किसी प्रकार की तोड़क करवाई कर कोई MRTP के तहत मुकादमा करते है या फिर यह काम को आगे बड़ाने का मौका देते है।
0 Comments