Hamara Mahanagar News

पैनल न 1 के सेंच्युरी कॉलनी में श्रावण मास के प्रथम दिन शिवसेना द्वारा शिव चर्चा व भजन संध्या का अद्वितीय आयोजन—हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा वातावरण

शिवसेना शहरप्रमुख श्री राजेंद्रसिंह भुल्लर (महाराज) एवं सेंचुरी कॉलनी शाखा द्वारा CDS कॉलनी, पैनल क्रमांक 1 में सावन की शुरुआत के उपलक्ष्य में शिव चर्चा एवं भजन संध्या का ऐतिहासिक आयोजन किया गया।  
इस अलौकिक कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए "हर हर महादेव" के गगनभेदी नारों से वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया। भजनों की स्वर लहरियों ने जैसे हर श्रोता को शिव भाव में सराबोर कर दिया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं समाजसेविका सौ. परमिंदरकौर भुल्लर, शिवसेना उपशहर संगठक सौ. पूनम यादव, सौ. सोनी खैरे, विभाग संगठक सौ. सविता कुंभार, उपविभाग संगठक सौ. गीता शुक्ला, समाजसेविका सौ. कामिनी सिंह, सौ. पुष्पा मिस्त्री और सौ. गीता सिंह, जिनकी सहभागिता ने आयोजन को और गरिमामय बना दिया।
मंदिर मे महादेव की मुर्ती को अच्छे तरह से सजाई गई थी और विशिष्ट भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को जैसे कैलाश की अनुभूति करा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और आरती के साथ माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
भुल्लर महाराज की इस पहल ने न केवल धार्मिक भावना को प्रकट किया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत किया।
माहिलाओ के लिये हम हमेशा उनके साथ खडे है और ऐसे भक्तिमय प्रोग्राम पैनल मे और विविध परिसर मे भी आयोजन किये जायेगे सभी माहिलाये इसमे सहभागी हो- समाजसेविका परमिंदरकौर भुल्लर

Post a Comment

0 Comments