विधानसभा चुनाव मे जब से भाजप के कुमार आयलनी को टिकट मिला है. मानो शिवसेना उनको हराने का मन बना लिया है. माना जाता है 141 विधानसभा मे भाजपा से ज्यादा शिवसेना की पकड है और विधानसभा मे ज्यादातर नगरसेवक भी शिवसेना के है.
पर शिवसेना का कोई भी नेता भाजपा उमिद्वार कुमार का काम करते नजर नही आ राहा है. सुत्रो की मानो तो शिवसेना के सभी पदाधिकारी अब कल्यान व अंबरनाथ मे विश्वनाथ भोईर व बालाजी किणीकर का काम सुरू कर दिया है वही उल्हासनगर शिवसेना के सभी पदाधिकारी को बालाजी किणीकर के तो कल्याण मे विश्वनाथ भोईर के यहा प्रचार पे लगा दिया गया है शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने के शर्त पे ये तक कह दिया की कुमार अब तक हमसे मिला नही और कुमार को अब घमंड ज्यादा हो गया है.
इससे साफ नजर आ राहा है की शिवसेना अंदर से दोस्ती का गटबधन निभाने को तैयार है. हालकि 141 उल्हासनगर विधानसभा मे शिवसेना के दिग्गज नेता राजेंद्र चौधरी व राजेंद्रसिंह भुल्लर (महाराज) के सुपुत्र विक्की भुल्लर 141 विधानसभा से इच्छुक थे पर टिकट नही मिल्ने की वजह से ये दोनो नेता भाजपा उमिद्वार की सीट गिरा सकते है .वही म्हारल, वरप, कांबा,के शिवसेना जेष्ठ नेता शहरप्रमुख डॉक्टर पाटिल का भी कहना है की भाजपा उमिद्वार कुमार आयलानी भी उनसे कोई सम्पर्क नही कर रहे है इसलिये म्हारल वरप कांबा के शिवसैनिक भी अब तक वेट अँड वाच की भूमिका मे बेठे हुये है
हालकि अभी तक शिवसेना ने कोई बयान बाजी व कोई स्पष्टीकरण इस विषय पे नही की है.पर शांती देख के कुछ गडबड जरूर लग राहा है.
सूत्र बताते है की कई शिवसेना नेता तो अपनी ही पार्टी से नाराज होके दुसरी पार्टी जॉईन कर के खुल के कुमार को हराने का भी मन बना चुके है !
0 Comments