हरियाली तीज के उपलक्ष्य मे उल्हासनगर महानगरपालिका की माजी नगरसेविका सौ.चरणजीतकौर भुल्लर व समाजसेविका सौ.परमिंदरकौर भुल्लर ने पॅनल क्रमांक - ३ की महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था
इस कार्यक्रम के प्रभाग क्रमांक 3 की सभी महिलाओ ने भारी संख्या मे उपस्थित रह के कार्यक्रम का आनंद लिया व हरियाली तीज ये त्योहार उत्साह से मानया विशेष तौर पे ये कार्यक्रम मे सभी महिलांओ ने विविध प्रकार के खेल व संगीत करते आनंद लिया
इस कार्यक्रम मे समाजसेविका श्रीमती गीता शुक्ला,पूनम यादव,सोनी निंबोरे,सविता कुंभार,खुशबू मिश्रा,किरण त्रिपाठी,अंजु तिवारी,संगीता दुबे,रामनदीप कौर,कुसुम यादव,रिचा सिंग व अन्य महिला भारी संख्या मे उपस्थित थी
0 Comments