उल्हासनगर शहर मे एक और शिवसेना शहरप्रमुख की बागडोर पाने के लिये लंबी कतार लगी है वही इसी रेस मे शिवसेना महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सबसे आगे थे पर डॉक्टर श्रीकांत शिंदे इन्होंने शहर प्रमुख से भी बडी जिम्मेदारी राजेंद्र चौधरी को दे दी है शिवसेना के राजेंद्र चौधरी को शिर्डी लोकसभा मतदार संघ के निरीक्षक पद पे एकबार फिर राजेंद्र चौधरी की नियुक्ती कर दी गई है येसी जानकरी शिर्डी के माजी खासदार सदाशिव लोखंडे जी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है...!
0 Comments