Hamara Mahanagar News

मुख्यमंत्री के सहयोगी आमदार बालाजी किणीकर को अखिर किसका डर ...?

मुख्यमंत्री के खास कहे जाने वाले आमदार बालाजी किणीकर ने अचानक आज फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पे आज एक पोस्ट शेयर की जिसमे लिखा है की मेरी हत्या हो जयेंगी तो भी मैं मुख्यमंत्री जी का साथ नही छोडुगा यहा पोस्ट सोशल मीडिया पे जम के वायरल हो रहा है ऐसे मे शिवसेना पक्ष का अंतर्गत विवाद खुल के सामने आ राहा है सुत्रो की मनो तो जब से अंबरनाथ शहर कमेटी को जब से बर्खास्त किया गया है तब से अंबरनाथ शहर मे कुछ भी ऑल इज बेल नही है 
किणीकर गृपने पुरा जोर लगा रखा है शहरप्रमुख की कमान अपने हाथ मे लेने को तो वालेकर गृप खुद के पास शहरप्रमुख का पोस्ट रखने मे लगा हुआ है अब देखना है सांसद श्रीकांत शिंदे किसकी और से फैसला लेते है हालकि अंबरनाथ मे शिवसेना के पदाधिकारी दबे मन चर्चा करते है की बालाजी किणीकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ पहले दिन से साथ खडे है और वालेकर बाद मे आये है तो भी वालेकर को सांसद श्रीकांत शिंदे इतना साथ क्यू दे रहे है वही शिवसेना के इतिहास मे पहली बार होने वाला मुलाखत कार्यक्रम अंबरनाथ मे पुरी तरह फेल हुआ इसलीये सांसद ने फिर से उल्हासनगर मे अंबरनाथ वालो को बुलया था मुलाखात के लिये पर इस मुलाखात को भी रद्द किया गया इन सब को देखते हुये आज आमदार बालाजी किणीकर का पोस्ट आते ही सोशल मिडिया पे चर्चाओ का सत्र  जोरो मे चालू है ये तो अब साफ दिखता है की शिवसेना पक्ष मे कुछ भी आलं इज बेल नही है और विधानसभा चुनाव आते ही शिवसेना का दो गुट आमने सामने खडे होणे से आमदार बालाजी का टेन्शन बढा हुआ दिखाई दे राहा है 

Post a Comment

0 Comments