Hamara Mahanagar News

शिवसेना के पदाधिकारी को कहना इंटरव्ह्यू लेना है तो जॉब भी दो ताकी पगार भी मिले...?जो पहले दिन से मुख्यमंत्री शिंदे के साथ कंधे से कंधा लगा के खडे थे अब उनकी पार्टी मे कोई इज्जत नही अब जो पहले हमे गद्दार बोलते थे और निष्ठा का पाठ पढाते थे अब उनको हमारे सर पे बिठाने से अच्छा हमे पार्टी से बाहेर निकाला जाये ....शिंदे गट के पदाधिकारी शिवसेना पक्ष का सोशल मीडिया पे जम के उडया जा राहा है जोक...?

उल्हासनगर और अंबरनाथ में शिवसेना (शिंदेगट) की कार्यकारिणी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर बर्खास्त कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना के सांसद जी का इलेक्शन खतम होते ही सभी वरिष्ठ पदाधिकारी को घर का रस्ता दिखाना सुरू कर दिया गया है मराठी मे कहावत है (कामापूरता मामा) एक और जहा अंबरनाथ मे शिवसेना की शान कहे जाने वाले अरविंद वालेकर है तो वही उल्हासनगर शिवसेना के शान कहे जाने वाले भुल्लर महाराज दोनो ही आनंद दिघे जी के हमेशा से खास रहे है और सुत्रो से पता चला है की अंबरनाथ मे अरविंद वालेकर की जगह सुनील चौधरी को लाने के लिये आमदार ने जिद्द किया है और वही उल्हासनगर मे राजेंद्र चौधरी ने डॉ.श्रीकांत शिंदे,और सांसद नरेश म्हस्के के उपर काफी दबाव बनये बेठे है की उन्हे उल्हासनगर का नेतृत्व दिया जाये और भुल्लर महाराज और रमेश चव्हाण को हाटाया जाये और लगभग श्रीकांत शिंदे ने इन सब को हरी झंडी भी दे दि है अब बस औपचारिकता के लिये 18,19 तारीख को इंटरव्ह्यू रखा गया था लेकिन अंबरनाथ मे वालेकर गुट की अनुउपस्थिती पुरे अंबरनाथ मे चर्चा बना राहा श्रीकांत शिंदे खुद हजीर रहे पर वालेकर गुट कही दिखा नही इससे मिटिंग का शिवसेना ही शिवसेना का बहिष्कार करते नजर आई हालकि शिवसेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारीयो मे सांसद जी के इस फैसले को ले के नाराजगी भी है और उनका कहाना है की उनके पक्ष मे अब तानाशाही चालू है सुरुवात मे हम सब ने शिंदे साहेब का साथ दिया और हमने हमारे सांसद जी के लिये भरपूर मेहनत भी किया पर बदले मे हमारे साथ पक्षपात हुआ इलेक्शन तक ही हमे वापरा गया है और कई शिवसैनिक तो दबे हुये शूर मे कहते की उन्हे अभी के आये हुये शिवसेना नेताओ के द्वारा अभि से धमकी भी दिया जाने लगा है की तुम लोगो ने मेरा साथ छोड के यहा आये अब मैं यहा आया हू अब तूम सब की हकाल पट्टी मैं करवता हू देखता हू अब कोण तुमहें बाचाता है शिवसैनिको का कहना है की जो शिंदे साहेब को निष्ठा सिखाते थे ओ आज शिंदे साहेब के कैसे निष्ठावंत बन गये ऐसे मे आम पदाधिकारीओ का कहना है की जो कार्यकर्ता पहले दिन से साहेब के साथ खडा था उसको साहेब पसंद नही करते ऐसे मैं कई पदाधिकारी उद्धव बाळा साहेब ठाकरे की शिवसेना मे प्रवेश करणे वाले है इसी बीच ठाकरे गट उल्हासनगर शहर मे फिर से उभर के आने की समभावना मे है दोनों शहरों मे जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करने की उम्मीद है। अब देखना है की शिंदे गट मे पक्ष निष्ठा कितना है हालकि अंबरनाथ और उल्हासनगर के वरिष्ठ पदाधिकारीयो का कहना है की शिवसेना मे हमे जॉब पे नही लगना जो हम इंटरव्ह्यू दे और हम स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरे जी के जामने से शिवसेना मे काम कर रहे है हमने आज तक कोई इंटरव्ह्यू नही दिया न आज तक शिवसेना मे ऐसी कोई प्रथा रही थी और सांसद जी अगर पदाधिकारीओ की इंटरव्ह्यू लेना ही चाहते है तो ले पर इंटरव्ह्यू के बाद पगार भी दे और शिवसेना के बारे मे ऐसे बहुत से जोक और कमेंट सोशल मीडिया पे व्हायरल हो रहे है हालकि शिवसेना के नगरसेवक दिलीप गायकवाड ने राजेंद्र चौधरी के लिये शिवसेना का एक गुट बना के सांसद नरेश म्हस्के से मुलाकात ली और 20 तारीख की रात मे एक प्रोग्राम के समय सांसद श्रीकांत शिंदे से भी मुलाकात ली. 

इसी बीच शौर्य टाईम्स ने शहर मे एक स्ट्रो पोल द्वारा शहर के बीच मे शहरप्रमुख का चयन करणे के लिये शिवसेना के नेताओ के नाम शहर वासीयो से वोट लिया गया है जिस्मे ●भुल्लर महाराज ●दिलीप गायकवाड ●राजेंद्रचौधरी ●बिट्टू भाई ●नाना बागुल ●राष्ट्रवादी गृप के ओमी कलानी ●रमेश चव्हाण, का भी नाम इस सर्व्हे मे नाम था पर शहर के और शिवसेना के पदाधिकारीओ ने भुल्लर महाराज को 5000 से 6000 ज्यादा वोट दिया और दुसरे न पे राजेंद्र चौधरी को लगभग 3000 वोट मिला है पर क्या शौर्य टाईम्स का सर्व्हे देख शिवसेना के वरिष्ठ नेताओ द्वारा जलदी ही घोषणा की जयेंगी या फिर से कार्यक्रम आगे बडया जयेगा..
वहीं दूसरी और शिवसेना के उल्हासनगर शहर प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज ने इस बात को बेबुनियाद बताया कि पक्ष संघटना को मजबूत करणे के लिये ये सब निर्णय लिया जा राहा है ! भुल्लर महाराज ने कहा कि पद रहे या ना रहे वे हमेशा शिवसेना पार्टी के साथ थे और हमेशा बने रहेंगे और हमारे सांसद जी हर छोटे बडे पदाधिकारी जो लोकसभा चुनाव मे हमारे साथ खडे थे इन सभी पदाधिकारीओ को उनके कार्ये को देख के फिर से बहाल किया जयेगा इस लिये किसीं को चिंता करने की कोई जरूरत नही है महाराज का कहना है की दिलीप गायकवाड जी कोई भी गट बना ले और काही भी जाये हमारे सांसद श्रीकांत शिंदे जी डिसीजन लेने मे सक्षम है और यह विषय हमारे पार्टी का है सो हम यह विषय हमारे घर के सदस्यो के साथ मे बेठ के फैसला लेगे...।

Post a Comment

0 Comments